Exclusiveप्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप महिला सरपंच की सूझबूझ से आत्मनिर्भर हो रहे हैं मजदूर
किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
Exclusiveप्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप महिला सरपंच की सूझबूझ से आत्मनिर्भर हो रहे हैं मजदूर
अप्रवासी मजदूर क्वारेंटीन अवधि में बना रहे हैं ईंट
महासमुंद - छत्तीसगढ़ के
महासमुन्द जिले की ग्राम पंचायत मानपुर (पटेवा) की महिला सरपंच ब्रिजेन हीरा बंजारे। जिनकी सूझबूझ से मजदूर परिवारों के आत्मनिर्भर बनने की इस समय खूब चर्चा हो रही है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने जहां राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन है। बेरोजगारी की संकट उत्पन्न हो गई। पलायन कर गए श्रमिक अपने गृहग्राम लौट रहे हैं। जहां उन्हें 14 दिन के लिए कवारंटाइन किया जा रहा है। ऐसे समय में कवारंटाइन अवधि में भी रोजगार मुहैया कराने के लिए सरपंच ने नवाचार किया है। जिसे सोशल मीडिया में खूब वाहवाही मिल रही है।
पलायन कर गए थे ओडिशा
दरअसल, मानपुर गांव से दर्जनभर श्रमिक ईट भट्ठा में काम करने छत्ती...