प्राकृतिक आपदा पीड़ित 31 परिवारों को 01 करोड़ 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जगदलपुर, 14 दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 31 परिवारों को 01 करोड़ 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है।
इसमें तहसील बकावंड ग्राम पीठापुर निवासी बिन्दु पानीग्राही की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्र श्री मिनकेतन पानीग्राही को, ग्राम भिरलिंगा निवासी धसिया की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि कौसुला को, ग्राम मोंगरापाल निवासी गोमती कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्री श्रीमती देवती को, ग्राम छोटे देवड़ा निवासी गुनराम भारती की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती नवरी भारती को, ग्राम राजगन निवासी बबलू की मृत्यु पानी में डूबने से, तहसील जगदलपुर ग्राम मेटगुड़ा जवाहर नेगर वार्ड क्रमांक 24 के निवासी नरेन्द्र सिंह ठाकुर की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती संगीता ठाकुर को, ग्राम आसना निवासी नम्रता की मृत्यु पानी में डूब...