ज्ञानभारती चौकी इलाक़े में चार जुआरी पकड़ाए गए जेल
*ब्यूरो चीफ योगेश द्विवेदी कालपी (जालौन)*
कालपी (जालौन) आज कोतवाली कालपी क्षेत्र की पुलिस चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा ने अपने अभियान के तहत जवानों के साथ ग्राम उसरगांव में सार्वजनिक स्थल पर ताश की हार जीत की बाजी लगा रहे चार लोगो को गिरफ्तार कर नगर 6000 हजार रुपये व ताश की गड्डी बरामद किया है ! पकडे गये चारों जुंआंडियों को जुंआ एक्ट के तहत जेल भेजा है!
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल के निर्देश पर ज्ञान भारती पुलिस चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा ने कानिष्टविल त्रिलोकीनाथ,प्रवीण राज,अजीत कुमार,महावीर के साथ मंगलवार की रात्रि डेढ वजे ग्राम उसरगांव में देशी शराब ठेके के पीछे हार,जीत की बाजी लगाते हुए जुंआ खेलते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से 6000 हजार रुपये बरामद किया है ! गिरफ्तार किये गये रामशंकर,विकलबाबू,मोती लाल,व महिपाल सहित चारों निवासी गण उसरगांव के वि...