Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: Gas cylinder for 10 thousand

गैस सिलेंडर 10 हजार में, गुब्‍बारों में कुकिंग गैस भरकर काम चला रहे लोग, चिकन 650 रुपए किलो, क्या श्रीलंका बन जाएगा पाकिस्तान?
खास खबर, देश-विदेश

गैस सिलेंडर 10 हजार में, गुब्‍बारों में कुकिंग गैस भरकर काम चला रहे लोग, चिकन 650 रुपए किलो, क्या श्रीलंका बन जाएगा पाकिस्तान?

  पाकिस्‍तान की माली हालत इस समय काफी खराब है। दिन पर दिन संकट और गहराता जा रहा है। एक तरफ देश पर डिफॉल्‍ट होने का खतरा बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ नागरिकों की हालत भी खराब है। एक रिपोर्ट की मानें तो देश चिकन और मीट के दामों में तेजी से इजाफा हुआ है। जो ताजा हालात हैं, उनके बाद मीट और चिकन आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुका है।   इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। यहां के स्‍थानीय नागरिकों के पास अब विकल्‍प भी खत्‍म होते जा रहे हैं। संकट के बीच ही एक खबर खैबर पख्‍तूनख्‍वां से आ रही है। यहां पर लोगों को एलपीजी गैस नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग गुब्‍बारे की तरह दिखने वाले बड़े-बड़े प्‍लास्टिक के बैग्‍स में गैस का स्‍टॉक इकट्ठा करने में लगे हैं। देश में कुकिंग गैस सिलेंडर्स के स्‍टॉक में तेजी से गिरावट आई है। इसकी ...