प्रसव पूर्व जाँच कराएँ – गर्भावस्था के जोखिम से बचें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती की हुई जांच
*ब्यूरो चीफ योगेश द्विवेदी कालपी (जालौन)*
कालपी (जालौन) 09 दिसंबर 2020
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन बुधवार को जिला महिला अस्पताल समेत स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। इस दौरान गर्भवती की सेहत की जांच की गई। साथ ही उन्हें गर्भवावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया । उन्हें बताया गया कि नियमित जांच से न सिर्फ गर्भवती की बल्कि उसके होने वाले बच्चे की सेहत का पता चलता है। इससे गर्भावस्था के दौरान होने वाली परेशानियों को समय रहते दूर किया जा सकता है।
हर माह की नौ तारीख को सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को जिला महिला अस्पताल में धूमधाम से इस दिवस का आयोजन किया गया। अस्पताल परिसर को झालर और गुब्बारों से सजाया गया। स्टाल लगाकर गर्भवती को सुरक्षित मातृत्व की पुस्तिका वि...