परमात्मा इस सृष्टि का रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में लिया है और तुम अपने कर्मों के फल से वैसे ही जगहों पर चले जाते हो सद्गुरु स्वामी कृष्णा नंद महाराज
रायपुर । नवनिर्मित सतगुरु धाम आश्रम तुलसी बारा डेरा रायपुर में प्रथम बार सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का सद्भाव आगमन हुआ है आज कार्यक्रम के दौरान गुरुदेव ने कहा
मेरे प्रिय आत्मन जब आप किसी से घृणा करते हो गाली देते हो या किसी के प्रति बुरा सोचते हो तो उसका बुरा हो या ना हो पर आपमें बुरे हार्मोन का स्राव होने लगता है जो आप में रोग पैदा करता है। आपकी ऊर्जा घटने लगती है और आप स्वत: रोगी होने लगते हैं। वह रोगी हो या ना हो पर आप रोगी होने लगोगे आप की तरंगे ऐसे निकलने लगेगी कि आप से लोग घृणा करने लगेंगे । आपका शरीर जब छूटेगा वह नकारात्मक तरंगे लेकर जाएगा उसी के अनुसार वह उस लोक में चला जाएगा जिसे आप नर्क लोक कहते हो।
ना कोई ले जाने वाला है ना कोई आपको पकड़ने वाला है । यह ऐसा है जैसे अभी रॉकेट चलता है । राकेट में कोई आदमी बैठा नहीं होता है उसमें ऐसी प्रणाली स्थापित कर दी जाती है कि व...