शासन से नियुक्त एल्डरमैनों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ एसडीएम कुणाल दुदावत ने दिलाई
किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
महासमुंद - महासमुंद जिले के बहुप्रतिष्ठित सरायपाली नगर पालिका परिषद में शासन द्वारा नियुक्त एल्डरमैन को आज शपथ दिलाई गई। सरायपाली के एसडीएम कुणाल दुदावत ने नवनियुक्त अरमानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण के बाद नवनियुक्त एल्डरमैनों ने आज पदभार भी ग्रहण कर लिया है। नगर पालिका परिसर में आहूत एक सादे समारोह में नवनियुक्त एल्डरमैन दीपक शर्मा सुभाष प्रधान बबलू चौहान सरोजिनी पाणिग्राही और गोपाल अग्रवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । हम आपको बता दें कि 15 पार्षदों के नगर पालिका में पांच नए एल्डरमैन ओं की नियुक्ति के बाद अब नगर पालिका परिषद सरायपाली में शासन द्वारा मनोनीत 5 पार्षदों को मिलाकर कुल 20 पार्षद हो गए हैं गौरतलब है कि सरायपाली नगर पालिका मे कांग्रेस के अमृत पटेल अध्यक्ष के पद पर काबिज हैं वही 5 एल्डरमैनों की नियुक्ति के बाद अब परिषद क...