Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: Healthy Patora”

’’स्वच्छ पतोरा स्वस्थ पतोरा’’ की परिपाटी को आगे बढ़ाता हुआ ग्राम पंचायत पतोरा
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

’’स्वच्छ पतोरा स्वस्थ पतोरा’’ की परिपाटी को आगे बढ़ाता हुआ ग्राम पंचायत पतोरा

ग्राम पंचायत पतोरा में होगा ई-रिक्शा से कचरे एकत्रीकरण दुर्ग 02 जनवरी 2023 /घर-घर कचरा एकत्रीकरण करने हेतु जिले में प्रथम ग्राम पतोरा ऐसा है, जहां ई-रिक्शा के माध्यम से महिला समूह द्वारा घर-घर कचरा एकत्रीकरण किया जावेगा।  ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में स्वच्छता के क्षेत्र में बहुत से अच्छे कार्य किये गये हैं और इसी कड़ी में एक और नई पहल ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है । जिसमें सरस्वती दीदी महिला स्वसहायता समूह द्वारा ई-रिक्शा से कचरा कलेक्शन का कार्य किया जाएगा। इस तरह की पहल करने वाला पहला गांव ग्राम पंचायत पतोरा, जहां नवाचार के माध्यम से लगातार नए - नए कार्य किए जाते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ई-रिक्शा और ट्रेक्टर ट्रॉली की खरीदी की गई। इसके साथ ही पतोरा छत्तीसगढ़ का पहला गांव बन गया  है जंहा स्वच्छता के लिए इस प्रकार से पहल...