गौ माता की रक्षा के लिए मर मिटाने की लड़ाई लड़ेगा हिन्दू जागरण मंच,सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज से मिलकर करेगा दोषियों की शिकायत — राजेश पाण्डेय
*ब्यूरो चीफ योगेष द्विवेदी कालपी (जालौन)*
गाय का दाना,पानी की चोरी करने बाले उनकी हत्या के दोषी ऩ.पा.के ईओ व चेयरमैन प्रतिनिधि के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा प्रशासन से करायेगे दर्ज
कालपी (जालौन)आज दिन प्रदेश सरकार गौरक्षा और गौसंरक्षण के लिए पूरी सिद्दत ईमानदारी से काम कर रही है पर इसके जिम्मेदार गौमाता के भूसा चारा चूनी चोखर में घपला कर गौमाता को भूखा रखकर अपना पेट भर रहे हैं और गौमाता मर रही है इसके जिम्मेदारों को बख्सा नहीं जायेगा जल्द ही हिन्दू जागरण मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सारी सच्चाई से अवगत कराऐगा और दोषियों को कठोर सजा देने की मांग करेगा!
उक्त बात राजेश पाण्डेय प्रदेश संगठन मंत्री हिन्दू जागरण मंच उत्तर प्रदेश ने नगर के राधे गार्डन गेस्ट हाउस में एक पत्रकार वार्ता में कही।उन्होंने कालपी गौशाला में व्याप्त भृष्टाचार और पिछ...