भोईनाभाठ में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए गृह मंत्री साहू
बेमेतरा 1 जनवरी 2023-प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू कल शाम बेमेतरा जिले के प्रवास के दौरान ग्राम भोईनाभाठा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल शमिल हुए। गृह मंत्री श्री साहू का भोईनाभाठा पहुंचने वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपा........... एवं गुरु घासीदास बाबा के छायाचित्र का पूजा अर्चना का किया गया।
गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिए हैं। जिसे हमे अपने जीवन में आत्मसार करना। हम सभी ईश्वर के संतान है, सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है। सत्य से बाहर कुछ भी नहीं है। बाबा के संदेश सुख शांति, समृद्धि, आपसी भाईचारा, आपसी सद्भाव, मानव मानव एक समान के ...