IMNB EXCLUSIVE काट दिए गए सैकडों हरे भरे वृक्ष, भूपेश सरकार के अफसरों को नहीं लगी भनक,
किशोर कर ब्यूरो चीफ महासमुंद
मीडिया को जानकारी देने से बच रहे हैं अफसर
सरायपाली अनुभाग क्षेत्र का मामला
- सरकार की ओर से एक तरफ करोड़ों रुपए खर्च कर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया जा रहा है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर वनांचल क्षेत्र में सैकड़ों हरेभरे वृक्षों के कट जाने के बाद भी कटाई रोकने के लिए किसी भी विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे वनों के संरक्षण संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे तमाम उपायों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ऐसा वाक्या महासमुंद जिला अंतर्गत सरायपाली अनुभाग और वन परिक्षेत्र के चिवराकुटा डोंगररक्शा के बीच माकरमुत्ता जंगल में सामने आया है जहां सैकड़ों हरे भरे वृक्षों को काटकर सफाया कर दिया गया है।
वृक्षों की कटाई का मामला सामने आने के बाद महासमुंद जिले के सरायपाली अनुभाग और वन परिक्षेत्...