अजीत जोगी पर अशोभनीय बयानबाजी कांग्रेस की पराजय का कारण बनेगी – रिजवी
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने मरवाही उपचुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से ही स्व. अजीत जोगी के परिवार की लोकप्रियता के कारण ही वर्चस्व एवं दबदबा रहा है तथा लगभग सभी सम्पन्न विधानसभा चुनावों से लेकर उपचुनाव तक में जोगी परिवार के उम्मीदवारों ने ही फतह हासिल की है तथा विरोधी दलों को मुंह की ही खानी पड़ी है। इस उपचुनाव में स्व. अजीत जोगी के परिवार के प्रत्याशी उनके पुत्र अमित जोगी एवं बहू ऋचा जोगी से भयभीत कांग्रेस को पराजय का डर सता रहा था कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के भारी दबाव में ऐन-केन-प्रकारेण नामांकन ही रद्द करवा दिया। इसके बावजूद भी हार के इसी भय के कारण चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस...