Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: India starts investigation

उज़्बेकिस्तान का दावा – भारतीय कफ़ सिरप से 18 बच्चों की मौत, भारत ने शुरू की जांच
खास खबर, देश-विदेश, स्वास्थ-ज्योतिष

उज़्बेकिस्तान का दावा – भारतीय कफ़ सिरप से 18 बच्चों की मौत, भारत ने शुरू की जांच

उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरने वाले 18 बच्चों ने कफ सिरप Doc-1 Max का सेवन किया था. यह दवा नोएडा स्थित Marion Biotech द्वारा बनाई जाती है. नई दिल्ली (IMNB): उज्बेकिस्तान ने दावा किया है कि भारत में बनी कफ सिरप के कथित रूप से सेवन की वजह से 18 बच्चों की मौत हो गई. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरने वाले 18 बच्चों ने कफ सिरप Doc-1 Max का सेवन किया था. यह दवा नोएडा स्थित Marion Biotech द्वारा बनाई जाती है. भारत ने इस दावे के बाद जांच शुरू कर दी है. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि सिरप के एक बैच के लैब टेस्ट में ethylene glycol मिला है, जो कि एक जहरीला पदार्थ है. बयान में यह भी कहा गया है कि बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के घर पर ही यह सिरप दी गई थी. यह सिरप बच्चों के माता-पिता ने या फार्मासिस्ट की सलाह पर दी...