भारत को फिल्म शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बनाया जाएगा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
इफ्फी का विजन और मूल्य इसकी थीम "वसुधैव कुटुम्बकम" में निहित हैं
अभिनेता चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान करने की घोषणा की गई
नई दिल्ली (IMNB). केंद्रीय सूचना और प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनका विजन देशवासियों की प्रतिभा और फिल्म उद्योग जगत के अग्रणी लोगों के नवाचार के सहयोग से भारत को फिल्म शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए सबसे अधिक मांग वाली जगह बनाना है। माननीय मंत्री ने पणजी, गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 53वें संस्करण का उद्घाटन किया, जो मनोरंजन जगत के सितारों से भरा रहा जिसमें कई प्रेरक भाषण हुए और शानदार प्रस्तुतियां आयोजित की गईं।
मंत्री ने विस्तार से बताया कि इफ्फी के लिए उनका दृष्टिकोण एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, जबकि इफ्फी कैसा होना चाहिए जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100वें वर...