इंदिरा जी ने देश की एकता अखंडता और उन्नति के लिए अपना जीवन समर्पित किया
0 इंदिरा जी अबूझमाडिय़ों के बीच पहुंचकर एक मिसाल कायम की : राजीव शर्मा
जगदलपुर। देश की एकमात्र महिला प्रधानमत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं ईंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक अजीम शख्यियत थीं। उनके अंदर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी इंदिरा का जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ पिता जवाहर लाल नेहरू आजादी की लड़ाई का नेतृत्व करने वालों में शामिल थे वही दौर रहा, जब 1919 में उनका परिवार बापू के सानिध्य में आया और इंदिरा ने पिता नेहरू से राजनीति का ककहरा सीखा। प्रियदर्शनीय को दृढ़ निश्चय साहसपूर्ण पहल और देश के हित में सर्वोच्च त्याग एवं बलिदान के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा। उन्होंने लंबी अवधि के दौरान अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए जैसे बैंकों का राष्ट्रीयकरण, प्रीव...