IMNB मे खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आया प्रशासन, वृक्षों की अवैध कटाई मामले में शुरू हुई जांच
महासमुंद- महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक में पिछले दिनों सामने आए वृक्षों की कटाई के मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है राजस्व विभाग द्वारा चिवराकुटा और माकरमुता के बीच स्थित जंगल में पटवारी को भेजकर काटे गए वृक्षों के गिनती शुरू कर दी है तथा पंचनामा की कार्यवाही कर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है । बताया जा रहा है कि मामले को प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू की है। गौरतलब है कि जांच के दौरान विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों वृक्षों की कटाई को सही पाया गया है। हम आपको बता दें कि हमारे द्वारा सैकड़ों वृक्षों की कटाई के मामले को उजागर किया गया था और प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई। https://youtu.be/9UXYknEZdBI
...