Thursday, October 10

Tag: it will be convenient to settle pending cases

अधिकारियों ने सीखे ओपीएस में पेंशन निर्धारण के गुर, लंबित प्रकरण निपटाने में होगी सहूलियत
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

अधिकारियों ने सीखे ओपीएस में पेंशन निर्धारण के गुर, लंबित प्रकरण निपटाने में होगी सहूलियत

रायपुर, 04 सितंबर 2024। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर पुरानी पेंशन योजना चुनने वाले शासकीय सेवकों की पेंशन निर्धारण प्रक्रिया का प्रशिक्षण शासकीय कन्या पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में दिया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को ओपीएस में पेंशन निर्धारण के गुर बताए गए। इससे उन्हें लंबित प्रकरण निपटाने में काफी सहूलियतें होगी। कार्यशाला में कार्यालयों में लंबित प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराते हुए इसके त्वरित निराकरण के लिए पूरी प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को लंबित प्रकरणों का निराकरण तीन दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा, सहायक संचालक श्री प्रशांत साहू, तकनीकी प्रभारी सुश्री आकांक्षा शर्मा, सहायक कोषालय अधिकारी श्री तुलसी राम साहू, श्री मुकेश व्यास, श्री शीतल समीर कुजूर एवं श्री विक्की सिक्का उपस्थित थे।...