मरवाही के नगवाही पंचायत में 5 लाख रुपयों की मजदूरी हड़प, चुनाव बहिष्कार का निर्णय,कांग्रेस, भाजपा,जोगी कांग्रेस को ग्रामीण गांव में घुसने नही देगे – किसान सभा
छत्तीसगढ़ किसान सभा ने मरवाही जिले के नगवाही पंचायत में पिछले 5 सालों में मनरेगा सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में काम करने वाले 115 से ज्यादा मजदूरों की 5 लाख रुपयों से ज्यादा की मजदूरी हड़प का मामला उजागर किया है. मजदूरी हडपने के इस खेल में सरपंच, सचिव और ठेकेदार शामिल हैं. जनपद अधिकारियों के लगातार चक्कर काटने के बाद पीड़ित निराश ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है.
छग किसान सभा के राज्य अध्यक्ष संजय पराते, उपाध्यक्ष राकेश चौहान और नगवाही में किसान सभा के नेता विशाल वाकरे, देवान मार्को ने बताया कि वर्ष 2015 से आज तक इस पंचायत में मनरेगा सहित पुलिया, सीसी रोड, कुंआ, डबरी, नाली, भूमि समतलीकरण, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय आदि के कई कार्य हुए हैं. मजदूरों को इन कार्यों का आधा-अधूरा भुगतान ही हुआ है, जबकि निर्माण कार्यों के पूरे पैसे आहरित कर लिए गए हैं. तत्कालीन सरपंच...