जोगी-योगी फार्मूला से राज्य में होगा अपराध नियंत्रित – ,जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता ने छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराधों को रोकने यूपी के योगी सरकार और प्रदेश के जोगी सरकार के कार्यकाल की ओर संकेत दिया है
æ
अपराधी निडर, राजधानी में डबल मर्डर,
हत्या-बलात्कार और चाकूबाजी की बढ़ती घटनाएं राज्य के लिए चिंतनीय
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 24 जनवरी 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने राज्य में लगातार हत्या और बलात्कार की बढ़ते घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए तथा गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू से मांग करते हुए कहा राज्य में जोगी-योगी फार्मूला लागू से अपराध और अपराधी नियंत्रित होंगे।
भगवानू नायक ने कहा जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेरीखेड़ी के जोरा के एक युवक के द्वारा ने अपनी प्रेमिका और उसके 1 साल की बच्ची को शुक्रवार रात की हत्या कर दी है जानकारी के अनुसार महिला पाटन की रहने वाली है जिसे रायपुर में बुलाकर प्लानिंग के तहत माँ-बच्चें का मर्डर कर दिया। ज्ञात हो कि उक्त युवक मृत महिला के विरुद्ध बलात्कार के मामले में जेल में और समझौता में छूटने के बाद उक्त घटन...