Wednesday, November 29

Tag: JSP won 5 Gold in the World Quality Control Conference held in Indonesia

इंडोनेशिया में आयोजित विश्व क्वालिटी कंट्रोल सम्मेलन में जेएसपी ने जीते 5 गोल्ड
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश, रायपुर

इंडोनेशिया में आयोजित विश्व क्वालिटी कंट्रोल सम्मेलन में जेएसपी ने जीते 5 गोल्ड

रायपुर, 24 नवंबर 2022 – जाने-माने उद्योगपति   नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) ने इंडोनेशिया में आयोजित क्वालिटी कंट्रोल सर्किल – 22 (आईसीक्यूसीसी) में 5 गोल्ड मेडल जीते। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 15 से 18 नवंबर तक जकार्ता में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 14 देशों की 757 संस्थाओं ने भाग लिया और अपने सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता कौशल का प्रदर्शन किया। क्वालिटी कंट्रोल सर्किल का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीक्यूसीसी) गुणवत्ता अवधारणा और संबंधित विषयों पर मान्यता प्रदान करने वाला विश्व का सर्वोच्च मंच है, जिसमें जेएसपी की कायज़न (बेहतर के लिए बदलाव) टीमों ने 5 गोल्ड मेडल जीतकर मील का पत्थर स्थापित किया है। इनमें से चार टीमें अंगुल स्टील प्लांट और एक टीम टेंसा आयरन ओर माइंस की है। इनके नाम हैं – पैंथर, शक्ति, कौशल, डायनामिक और स्पार्टा। इन ट...