कोरोना काल में सक्रियता से काम कर रही एंबुलेंस सेवा मरीजों को झांसी, कानपुर व लखनऊ तक दी सेवाएं
ब्यूरो चीफ योगेश द्विवेदी कालपी (जालौन)
कालपी (जालौन) उरई 17 अक्टूबर 2020
कोरोना काल में एंबुलेंस सेवा लोगों की मदद में आगे आई है। कोरोना संक्रमितों के साथ ही अस्पताल पहुंचाने के साथ ही उन्हें रेफर करने के लिए स्थिति में झांसी, कानपुर और लखनऊ पहुंचाने का भी काम किया है। यही नहीं गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित 102 नंबर एंबुलेंस भी मरीजों को सीएचसी, पीएचसी के साथ जिला महिला अस्पताल तक लेकर आई।
मेडिकल इमरजेंसी के वक्त लोगों को जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सेवा सक्रियता से काम कर रही है। सूचना मिलने पर एंबुलेंस को रोगी के पास 15 मिनट के भीतर पहुंचना होता है। इस दौरान उन्हें ट्रैक भी किया जाता है और देरी होने पर लखनऊ आफिस से पूछताछ भी होती है। हालांकि शहरी क्षेत्र में जाम और ग्रामीण क्षेत्रों में खराब सड़कों की समस्या है। इसके बावजूद एंबुलेंस सर्विस में काम कर रहे कर्मचा...