रायपुर छत्तीसगढ़- करनी सेना द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बिरगांव में पुतला दहन करणी सेना द्वारा किये जाने वाले थे लेकिन जैसे ही शिवसैनिकों को पता चला तुरंत ही बिरगांव पहुंचकर शिव सैनिकों ने पुतला छीन कर हटा दिया और वही इसके विरोध में नारे भी लगाएं करणी सेना के करीब 150 लोग वहां पर उस्थित थे।। https://youtu.be/d5K_Vku-0Bw तभी करीब 10 से 15 से सैनिक वहां पहुंचे और उसका विरोध किया और उन लोगों से पुतला छीना देखते ही देखते ही हाथापाई की नौबत आ गई देखते ही देखते वहां पर और अन्य शिवसैनिक आने लगे इसे देखकर करणी सेना वाले पीछे हट गए दोनों तरफ परिस्थिति देखते हुए वहां उरला थाना मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया गया वहीं शिवसैनिकों का आरोप है कि महिला सम्मान की बात करने वाले करणी सेना आज शिवसेना के महिला सेना के सदस्य के ऊपर अभद्र टिप्पणी और हाथापाई करने की कोशिश की गई ...