Thursday, April 25

Tag: Kisan Sabha opposed the increase in electricity rates in the name of VCA

वीसीए के नाम पर बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध किया किसान सभा ने, कहा : प्रति परिवार 620 रुपयों का पड़ेगा बोझ, बढ़ेगी महंगाई भी
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

वीसीए के नाम पर बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध किया किसान सभा ने, कहा : प्रति परिवार 620 रुपयों का पड़ेगा बोझ, बढ़ेगी महंगाई भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ किसान सभा ने वीसीए की आड़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध किया है। किसान सभा ने कहा है कि इस बढ़ोतरी को मिलाकर इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 1.24 रूपये प्रति यूनिट की वृद्धि हो चुकी है और इससे आम जनता की स्थिति और बदतर होगी। बिजली दरों में इस वृद्धि से महंगाई भी तेजी से बढ़ेगी। आज यहां जारी एक बयान में छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष संजय पराते और महासचिव ऋषि गुप्ता ने कहा कि बिजली सुधारों के नाम पर एक ओर आम जनता के लिए क्रॉस सब्सिडी को खत्म किया जा रहा है और दूसरी ओर बिजली कंपनियों के भ्रष्टाचार और नाकामियों का बोझ उस पर डाला जा रहा है। सरकारी विभागों और निजी उद्योगों पर हजारों करोड़ रुपयों का बिजली बिल बकाया है, इसको वसूलने के बजाय कोयले की बढ़ती कीमतों के नाम पर आम जनता पर बोझ डाला गया है। कुल मिलाकर, इस वित्तीय वर्ष में ही अभी तक बिजली दरों में 34% से अधिक की वृद्ध...