Thursday, October 10

Tag: last date for submission till 16th September

वाहन की नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित, जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, सरगुजा-अंबिकापुर

वाहन की नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित, जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक

अम्बिकापुर 04 सितम्बर 2024/ उपसंचालक रेशम अम्बिकापुर बताया कि निष्यप्रायोज्य वाहन की नीलामी किये जाने हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती है। नीलामी किये जाने वाले वाहन से संबंधित जानकारी वाहन क्रमांक  CG-02-7864 टाटासूमो विक्टा न्यूनतम मूल्य 21,800.00 रूपये है। निविदा प्रपत्र एवं नीलामी नियम एवं शर्तें अधोहस्ताक्षर कार्यालय से 200 रुपये जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने हेतु अमानत राशि 5000 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट उप संचालक रेशम अम्बिकापुर के नाम से निर्धारित प्रारूप के साथ सीलबंद लिफाफे में जमा कराना आवश्यक होगा। इच्छुक क्रेता द्वारा वाहन का अवलोकन कार्यालयीन समय में उपसंचालक रेशम अम्बिकापुर परिसर में किया जा सकता है, नीलामी की अन्य शर्तें कार्यालय नोटिस बोर्ड एवं वेबसाइट  ूू www.surguja.gov.in पर देखी व प्राप्त की जा सकती है। निविदा बिक्री हेतु प्रारंभ...