Friday, October 11

Tag: Launch of Y-3024 (Vindhyagiri)

वाई-3024 (विंध्यगिरि) का लॉन्च
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश

वाई-3024 (विंध्यगिरि) का लॉन्च

New Delhi (IMNB). जीआरएसई में बनाए जा रहे प्रोजेक्ट 17ए के छठे स्टील्थ फ्रिगेट विंध्यगिरि को आज माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा शिपयार्ड में लॉन्च किया गया। जैसे ही विंध्यगिरि हुगली नदी के पानी में उतरा, उपस्थित जनसमूह में उत्साह की लहर दौड़ गई। गणमान्य व्यक्तियों, नौसेना कर्मी, जहाज निर्माता और दर्शकों ने जहाज और उसके निर्माण टीम की प्रशंसा की। लॉन्च समारोह में भाग लेने वाले कई गणमान्य व्यक्तियों में पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल श्री सीवी आनंद बोस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, सुश्री ममता बनर्जी, रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, भारतीय नौसेना और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बीते समय में कई सफल पारंपरिक लॉन्च के रिकॉर्ड के साथ, मेसर्स जीआरएसई ने खुद को भारतीय नौसेना के एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में स्थापित क...