अकबरपुर इटौरा में जिले में सर्वाधिक एक हजार से अधिक गोल्डनकार्ड धारी, सीएचसी कदौरा के चिकित्सा अधीक्षक ने लिया है गांव को गोद
*ब्यूरो चीफ योगेश द्विवेदी कालपी (जालौन)*
सीएचसी कदौरा के चिकित्सा अधीक्षक ने लिया है गांव को गोद
कालपी(जालौन)-आज 7 नवंबर 2020।
कदौरा ब्लाक के अकबरपुर इटौरा में जिले में सर्वाधिक एक हजार से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डनकार्ड बनाए जा चुके है। इस गांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार ने 15 अगस्त को गोद लेकर शत प्रतिशत पात्रों का गोल्डनकार्ड बनाने का संकल्प लिया था।
जनपद मे योजना के जिला कार्यक्रम समनवयक डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि जिले में कुल 105042 लाभार्थी परिवार को योजना से आच्छादित किया गया है। जिसमे 70699 परिवार ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। 07 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित योजना की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी चिकित्सा अधीक्षक को एक एक गांव गोद लेकर शत प्रतिशत लभार्थ...