Thursday, September 21

Tag: Mahadev app is protected by BJP and Yogi government: Congress

महादेव एप्प को भाजपा और योगी सरकार का संरक्षण-कांग्रेस
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

महादेव एप्प को भाजपा और योगी सरकार का संरक्षण-कांग्रेस

**कांग्रेस सरकार ने महादेव एप्प के खिलाफ कार्यवाही किया था यूपी पुलिस उनको बचा रही थी* *भाजपाइयों को बचाने कांग्रेस को बदनाम करने ईडी की कार्यवाही* रायपुर/18सितंबर 2023। महादेव एप्प को भाजपा की केंद्र सरकार और यूपी की योगी सरकार का संरक्षण है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी द्वारा महादेव एप्प को लेकर की गयी कार्यवाही भाजपाई हुक्मरानों को बचाने तथा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से की गयी थी महादेव एप्प बना कर संगठित आर्थिक अपराध सट्टा खिलाने का नेटवर्क पूरे देश में चलाया जा रहा था। छत्तीसगढ़ में महादेव एप्प के संचालन की जानकारी सामने आयी थी। इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी सामने आने के बाद महादेव एप्प में छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्यवाही की जा रही है। बड़े पैमाने पर अपराधियों की छत्तीसगढ़ और देश भर में गिरफ्तारिय...