मदकूद्वीप,मसीही समाज मानव सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है,आयोग ने अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने योजनाएं बनाई है महेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग
रायपुर। प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने अल्पसंख्यक तबके के उन बच्चों के लिए जो आईएएस-आईपीएस जैसे पदों पर जाना चाहते हैं उनको मुफ्त ट्रेनिंग देगा। जल्द ही राजधानी रायपुर में इसका सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी योजनाओं को जानने व उसे अल्पसंख्यकों तक पहुंचाने के लिए कंप्यूटर की निशुक्ल की ट्रेनिंग भी शुरू की गई है। इसें इच्छुक युवा आवेदन कर शामिल हो सकते हैं।
आयोग के अद्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने शनिवार को राष्ट्रीय मसीही मेले मदकूद्वीप में मुख्य अतिथि के रूप में ये ऐलान किया। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने आयोग लोगों को जागरूक कर रहा है। राजधानी में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए हास्टल भी प्रारंभ किया जा रहा है। छाबड़ा ने कहा कि मसीही समाज मानव सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है। वह समाज के सबसे अंतिम पंक्ती के व्यक्ति की चिंता करता है। Bउन्होंने कहा कि मेला कमेटी ने उन्ह...