छालीवुड के सुपर विलेन मनमोहन सिंह ठाकुर ने पर्दे के हीरो को किया कटघरे में खड़ा,लगाया सब पर भ्र्ष्टाचार का आरोप कहा राज्य में भूपेश सरकार आते ही हो जानी थी करवाई
रायपुर छालीवुड में बेबाकी के साथ बात करने वाले सूपर खलनायक मनमोहन सिंह ठाकुर ने IMNB को एक मुलाकात में अपने चिर परचित अंदाज में बताया कि लोक कलाकारो को उनका हक दिलवाने में संस्कृति विभाग पूरी तरह विफल है और दलालो के चंगुल में है। मूल लोक कलाकारो को राज्य निर्माण के बाद से आज तक कोई लाभ नहीं मिल पाया है।
उसके बदले दिखावा करने वाले लोक कलाकार भी है जो लोक कलाकार तो नहीं है पर कलाकार है। लोक कलाकार होने की अच्छी एक्टिंग कर लेते है। जिसमें संस्कृति विभाग के अफसरो की भी मिलीभगत होती है। उन्होंने रील के हीरो का नाम लेते हुए कहा कि कोई भी आरटीआई कार्यकर्ता इन नाम पर आरटीआई लगाकर देख ले घपले घोटाले भ्रष्ट्राचार का मामला उजागर होगा। उन्होंने दावा किया है कि मेरे नाम से भी संस्कृति विभाग में आरटीआई लगाकार कोई भी कार्यकर्ता जानकारी हासिल कर ले। खुला चैलेंज है
बहारहाल संस्कृति विभाग के...