Friday, October 11

Tag: Meeting today regarding the procession of the big day

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

क्रिसमस,बड़े दिन के जुलूस को लेकर बैठक आज

रायपुर। राजधानी में बड़े दिन की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। हर साल की तरह इस वर्ष भी क्रिसमस जुलूस 18 दिसंबर को निकलेगा। इसमें सभी डिनामिनेशन के मसीही प्रदेशभर से शामिल होंगे। जुलूस के संयोजक जॉन राजेश पॉल ने बताया कि जुलूस की तैयारियों को लेकर प्रारंभिक बैठक रविवार को शाम पांच बजे सेंट पॉल्स कैथेड्रल के जूनियर चर्च में रखी गई है। इसमें मसीहीजनों से सुझाव व आइडिया लिए जाएंगे। बैठक में सभी पादरीगण, फादगगण, सिस्टर्स, चर्चों के सचिव व कोषाध्यक्ष, कमेटी के सदस्यों, चर्चों व मसीही संगठनों व संस्था प्रमुखों तथा मसीहिजनो को आमंत्रित किया गया है।...