Thursday, April 18

Tag: Municipal Corporation / Three-tier Panchayat By-Election All country and foreign liquor shops in the constituency will remain closed on January 7 to 9 and January 12

नगर निगम/ त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 7 से 9 जनवरी एवं 12 जनवरी को निर्वाचन क्षेत्र वाले समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकानें रहेंगी बंद
छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायगढ़, रायपुर

नगर निगम/ त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 7 से 9 जनवरी एवं 12 जनवरी को निर्वाचन क्षेत्र वाले समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकानें रहेंगी बंद

रायगढ़, 6 जनवरी2023/ रायगढ़ जिले के नगर निगम में पार्षद के उप निर्वाचन 2022-23 हेतु 7 जनवरी को शाम 5 बजे से 9 जनवरी 2023 मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना के दिन 12 जनवरी 2023 को संपूर्ण दिवस देशी व विदेशी मदिरा दुकान चक्रधर नगर, किनारा होटल-बार को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त शुष्क अवधि में समस्त देशी तथा विदेशी मदिरा (सीएस 2 घघ, एफएल 1 घघ एवं किनारा एफ.एल.-3 होटल बार)दुकानों को सील कर बंद करने हेतु अपर कलेक्टर रायगढ़ द्वारा आदेश जारी किया है। इसी तरह जिले के त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु 7 जनवरी से 9 जनवरी 2023 तक मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक कम्पोजिट मदिरा दुकान पुसौर, विदेशी मदिरा दुकान पुसौर को पूर्णत:बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त शुष्क अवधि में उक्त समस्त देशी तथा विदेशी मदिरा (सी.एस.2 घघ एवं एफ.एल.1 घघ)दुकानों को सील कर बंद र...