अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव-2021 का केंद्रीय कार्यालय का नन्दकुमार बघेल ने किया शुभारम्भ
रायपुर, 8 जनवरी 2021। राजधानी में अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव-2021 के लिए आज शाम 6 बजे केंद्रीय कार्यालय शांति नगर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मतदाता जागृति मंच एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष बाबूजी नंद कुमार बघेल के कर कमलों द्वारा किया गया । राजधानी के शांति नगर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के सामने केंद्रीय कार्यालय के शुभारंभ मौके पर नंद कुमार बघेल ने कहा कि सिरपुर महोत्सव छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक बौद्ध विरासत को सहेजने के लिए यह सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर गांव, कस्बो से लेकर देश व विदेश तक बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार किया जाना है। श्री बघेल ने कहा कि यह महोत्सव छत्तीसगढ़ को बुद्ध के मार्ग पर ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा । तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर महोत्सव आगामी 12, 13 एवं 14 मार्च 2021 को होने जा रहा है...