Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: Narayanpur incident unfortunate – Congress

नारायणपुर की घटना दुर्भाग्यजनक – कांग्रेस
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

नारायणपुर की घटना दुर्भाग्यजनक – कांग्रेस

*भाजपा आरएसएस के वैमनस्यता फैलाने का नतीजा यह घटना* *दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये - कांग्रेस* *आदिवासी समाज के आर्थिक, सामाजिक संवैधानिक हितों के लिये कांग्रेस की सरकार प्रतिबद्ध* रायपुर/ 02 जनवरी 2023।  कांग्रेस ने नारायणपुर की घटना को दुर्भाग्यजनक बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आरएसएस और भाजपा समाज में जो वैमनस्यता फैलाती है यह उसी का नतीजा है। लंबे समय से छत्तीसगढ़ के वनांचलो और आदिवासी समाज के बीच में भाजपा, आरएसएस जो विषवमन करने का काम कर रहे है उसके कारण लोगो में आपसी सद्दभाव खराब हुआ है और परस्पर विद्वेष पनप रहा है इस प्रकार की घटना हो रही है। भारतीय जनता पार्टी जहां पर सत्ता में नहीं रहती तथा जनसरोकारो से जब दूर हो जाती है तब धर्म का सहारा लेकर राजनीति करती है। जहां पर मुसलमान हाते है वहां पर हिन्दू मुसलमान के बीच झ...