Monday, March 27
Advt No D1567/22

Tag: Narayanpur With the issue of conversion heating up

नारायणपुर  धर्मांतरण मुद्दा गर्माने के साथ आन्दोलनकारियों ने चर्च में तोड़ फोड़ कर क्षति पहुँचाया व नारायणपुर एसपी घायल पुलिस छावनी में तब्दील (के शशि धरन की रिपोर्ट)
कोंडागांव, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

नारायणपुर  धर्मांतरण मुद्दा गर्माने के साथ आन्दोलनकारियों ने चर्च में तोड़ फोड़ कर क्षति पहुँचाया व नारायणपुर एसपी घायल पुलिस छावनी में तब्दील (के शशि धरन की रिपोर्ट)

केशकाल / नारायणपुर - धर्मांतरण से नाराज ग्रामीणों द्वारा नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार पर पथराव के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम पर लाठीचार्ज की खबर आ रही है। सलाम पर ही लोगों की भीड़ लाने और चर्च पर पथराव करने का आरोप है। इस घटना के बाद माहौल और गरमा गया है। बड़ी संख्या में लोग अभी भी घटनास्थल पर जमा हैं, वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौजूद है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। धर्मांतरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों के पथराव में एसपी सदानंद के सिर पर पत्थर लगा है और वे घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जानकारी के मुताबिक हफ्तेभर पहले नारायणपुर के एरका गांव में ईसाई समुदाय के लोग आए थे। उन्हें गांववालों ने मार कर भगा दिया था। इसके दूसरे दिन गांव में ब...