राजिम जयंती में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ममता साहू का सम्मान
कोरासी पारिछेत्र कोसरंगी में आज राजिम जयंती मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अध्ययक्षता श्री सोहन साहू , अति विशिष्ट अतिथि डॉ पंचराम साहू, श्री हनुमंत साहू, श्री आनंद साहू, श्री दुजराम साहू, श्री चंद्रशेखर साहू, श्री प्रेमलाल साहू, श्रीमती चंपेश्वरी साहू , पिंकी साहू श्रीमती राजेश्वरी साहू सरपंच आदि समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।...