प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी के साथ ग्राम खुटपदर पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम।
*खुटपादर में मंत्री श्री कवासी लखमा ने देवगुड़ी का किया लोकार्पण।*
*केशकाल. विकासखंड केशकाल अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटपदर पहुंचकर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा जी जरही माता देवगुड़ी का लोकार्पण किए। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री लखमा जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सड़क, पुल पुलिया का प्राथमिक आवश्यकता है। जिसे शासन प्रशासन तत्परता से पूर्ण कर रही है। यहां पहले सड़क नहीं थी।साइकिल चलाना तक दुभर था। पर आज क्षेत्र में चमचमाती डामर सड़के है। क्षेत्र में हो रहे विकास से प्रशासन और सुरक्षाबलों के प्रति ग्रामीणों का विश्वास बढ़ा है। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि बस्तर क्षेत्र सड़क, पुल पुलिया विकास नहीं होने के कारण ही शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य आयामों में प्रगति नहीं कर पाया पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार के आने के पश्चात् बस्तर सहित पूरे प्रदेश की छवि बदली...