Friday, March 29

Tag: Nodal officers of Gauthans who do not improve in the last three months will be suspended

पिछले तीन माह में सुधार न करने वाले गौठानों के नोडल अधिकारी होगें सस्पेंड
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

पिछले तीन माह में सुधार न करने वाले गौठानों के नोडल अधिकारी होगें सस्पेंड

- कलेक्टर की समझाइश के बाद भी कम्पोस्ट कन्वरजेंस में लक्ष्य पूर्ति न करने वाले गौठानों के अधिकारियों को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी, उत्तर स्पष्ट न होने पर होगी कड़ी कार्यवाही - चाइल्ड विथ स्पेशल नीड (मानसिक या शारिरीक रूप से दिव्यांग बच्चे) के अध्धयन हेतु जल्द बनेंगे आवासीय स्कूल दुर्ग 23 नवम्बर 2022/समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनदर्शन और जनकल्याणकारी योजनाओं के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर जल्द निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। चाइल्ड विथ स्पेशल नीड (मानसिक या शारिरीक रूप से दिव्यांग बच्चे) के अध्धयन हेतु जल्द बनेंगे आवासीय स्कूल, देश के सबसे बेस्ट ऑर्गनाइजेशन से सम्पर्क कर बनाई जाएगी योजना- गौरतलब है कि जिले में निराश्रित वृद्धों के लिए रिनोवेशन सेंटर, विक्षिप्तों एवं भिक्षावृत्ति में संलिप्त लोगों के पुनर्...