Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: Now in this era of change the best chance to do well in 2023

अब परिवर्तन के इस दौर में 2023 में अच्छा करने का सबसे अच्छा मौका,,,,,, लेख विजय गोयल
खास खबर, लेख-आलेख

अब परिवर्तन के इस दौर में 2023 में अच्छा करने का सबसे अच्छा मौका,,,,,, लेख विजय गोयल

अब परिवर्तन के इस दौर में 2023 में अच्छा करने का सबसे अच्छा मौका व समय है कि पिछड़े लोग जो मुख्य धारा से जुड़ने में पिछे छूट गए है उनको मुख्य धारा में लाने के लिये मेरे व्यक्तिगत विचार में आरक्छन ही एक टूल है जिसके द्वारा उन्हें मुख्य धारा में लाया जा सकता है। परंतु उन्हें विशेष शिक्षा व ट्रेनिंग की भी जरूरत है उन्हें अलग से कोचिग व विषय कि एक्स्ट्रा क्लास की सुविधा दे कर उनके नीव को भी मजबूत किया जाना अतिआवश्यक है। साथ ही जो वास्तव में आरक्छन के हक दर है उन्हें उनका हक दिलाने के लिये *जिसकी एक पीढ़ी की आरक्छन का लाभ मिल गया उसकी दूसरी पीढ़ी की आरछण का लाभ कदाचित नही दिया जाना चाहिए* *यह वर्तमान समय की जरूरत है।* *वर्तमान व्यवस्था के कारण एक बार आरक्छन प्राप्त अधिकारी के बच्चे को पुनः आरक्षण के पात्र होने के कारण आरक्छन का लाभ कुछ 2 - 3 लाख परिवारों तक सिमट के रह गया है । ज...