NRC के स्टाफ एवं माताओ के साथ हुई अति गंभीर कुपोषित बच्चो का सामुदायिक प्रबंधन कार्यक्रम पर चर्चा और दी गयी जानकारी
बीजापुर 10 जनवरी 2023- महिला एवं बाल विकास विभाग एवं वर्ल्ड विज़न इंडिया यूनिसेफ़ से श्रीमती सरिता देशमुख जिला समन्वयक जिला बीजापुर द्वारा मद्देड एवं भोपालपटनम के NRC के स्टाफ एवं कुपोषित बच्चो के माताओ के साथ CSAM के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया जिसमे सरिता देशमुख द्वारा बताया गया की शरीर के लिए आवश्यक सन्तुलित आहार लम्बे समय तक नहीं मिलना ही कुपोषण है। कुपोषण के कारण बच्चों और महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे वे आसानी से कई तरह की बीमारियों के शिकार बन जाते हैं। अत: कुपोषण की जानकारियाँ होना अत्यन्त जरूरी है। कुपोषण प्राय: पर्याप्त सन्तुलित अहार के आभाव में होता है।
कुपोषण के लक्षण
हर समय थकान महसूस करना और ऊर्जा की कमी होना
संक्रमणों से उबरने में लंबा समय लेना,घाव भरने में देरी चिड़चिड़ापन कमज़ोर एकाग्रता मे कमी लगातार दस्त होना।
विटामिन ए की कमी से ...