Saturday, April 20

Tag: One should live a normal life with Karma Prakriti by understanding nature – Acharya Vishuddha Sagar Ji Maharaj

प्रकृति को समझकर कर्म प्रकृति के साथ सामान्य जीवन जीना चाहिए-आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

प्रकृति को समझकर कर्म प्रकृति के साथ सामान्य जीवन जीना चाहिए-आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज

ज्ञान कल्याणक पूजन के साथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में भक्तों ने किया पूजन शनिवार 19 नवंबर को मोक्ष कल्याणक, रथयात्रा, प्रतिष्ठित प्रतिमाओं का महामष्तकाभिषेक होगा भिलाई। श्रीमद जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्वशांति महायज्ञ में आज ज्ञान कल्याणक पूजन के अवसर पर भक्तों ने आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज जी के अमृत वचनों से मंगल अभिषेक एवं शांतिधारा किये जहां आचार्य श्री ने प्रतिष्ठित होने जा रही प्रतिमाओं पर ससंघ सूर्यमंत्रोंच्चार प्रतिष्ठाचार्य पं. पवन दीवान सागर जी के साथ धर्मक्रिया इन्द्रों के साथ पंडाल स्थल पर कराये। इस अवसर पर प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप जैन बाकलीवाल ने बताया कि आज आचार्यश्री से आशीर्वाद लेने कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सांसद विजय बघेल पहुचे और आचार्यश्री को श्रीफल अर्पण कर भक्तों के साथ आशीर्वाद प्राप्त किये। जहां सांसद श्री बघेल का पंचकल्याणक समिति ...