जगदलपुर जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न फ्लोराईड प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने आदेश
जगदलपुर, 25 जनवरी 2021/जिला पंचायत बस्तर के सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत जगदलपुर के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदमती कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जिले के फ्लोराईड प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था के संबंध में सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बैठक में उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को जिले के सभी फ्लोराईड प्रभावित ग्रामों में समुचित रूप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर विभिन्न विभागों द्वारा की गई ...