दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण हेतु शिविर का आयोजन
उत्तर बस्तर कांकेर 03 जनवरी 2023 :- भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जबलपुर द्वारा जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु विकासखण्ड अंतागढ़ एवं भानुप्रतापपुर में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। जनपद पंचायत अंतागढ़ अंतर्गत सेल बीएसपी अस्पताल में 18 जनवरी बुधवार को, बीएमएफ कैम्प बील्डिंग अंतागढ़ में 19 जनवरी गुरूवार को और जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत संबलपुर में 20 जनवरी शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु चिकित्सकों की टीम उपलब्ध कराया जाकर दिव्यांगजनों को चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करना तथा उपचार एवं अग्रिम उपचार की व्यवस्था कराने का दायित्व सौंपा गया है।...