शिवम ने बिखेरी चमक, मेरठवासियों ने बांटी मिठाई
मेरठ। मवाना के सीना गांव निवासी शिवम मावी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही टी-20 मैच में कमाल कर दिया। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत मिली जीत पर मेरठ के क्रिकेट प्रेमियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। पिता पंकज मावी ने बेटे शिवम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा मुझे बेटे पर गर्व है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में शामिल होने का जो सपना देखा था वह पूरा हो गया है।
श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए पहले ही टी-20 मुकाबले में भारत ने मात्र दो रन से जीत दर्ज कर ली। इस जीत में मेरठ के शिवम मावी ने श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निशंका को शिवम ने 1 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने...