Friday, September 13

Tag: people started worshiping her when she became a goddess in 16 films.

निरूपा राॅय… जिन्हें हिंदी सिनेमा की मां के रूप में जाना जाता है: एक्टिंग की तो पिता ने कभी बात नहीं की, 16 फिल्मों में देवी बनीं तो पूजने लगे थे लोग
खास खबर, खेल-मनोरंजन, देश-विदेश

निरूपा राॅय… जिन्हें हिंदी सिनेमा की मां के रूप में जाना जाता है: एक्टिंग की तो पिता ने कभी बात नहीं की, 16 फिल्मों में देवी बनीं तो पूजने लगे थे लोग

नई दिल्ली (IMNB). उनके पति एक्टर बनना चाहते थे लेकिन इत्तेफाक से निरूपा रॉय फिल्मी दुनिया में आ गईं। उनके पति का सपोर्ट उन्हें हर कदम पर रहा। करियर के शुरुआता दिनों में देवी के किरदार में वो इतना जंची कि लोग उन्हें सच में देवी मानने लगे और उनकी पूजा करने लगे। हालात ये थे कि घर पर उनका आशीर्वाद लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन रहती थी। करियर के दूसरी पारी में निरूपा राॅय मां के रोल में देखी गईं। फिल्मों में किसी एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के साथ इतना काम नहीं किया होगा जितनी बार निरूपा रॉय उनकी ऑनस्क्रीन मां के रोल में देखी गई हैं। हालांकि फिल्मों में किसी बेटे ने उन्हें इतना दुख नहीं दिया होगा जितना रियल लाइफ में उनके बेटे-बहू ने दिया। उन्हें जेल जाने तक की नौबत आ गई थी। आज निरूपा रॉय के बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर नजर डालते हैं उनकी जिंदगी के ऐसे ही अनछुए किस्सों पर- मजह 14 साल की उ...