Monday, March 27
Advt No D1567/22

Tag: PM appreciates deployment of its largest contingent of women peacekeepers by the Indian Army to the UN Mission in Abaye

प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारतीय सेना द्वारा महिला शांति सैनिकों की अपनी सबसे बड़ी टुकड़ी को अबेई, यूएनआईएसएफए में तैनात किए जाने की सराहना की
खास खबर, देश-विदेश

प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारतीय सेना द्वारा महिला शांति सैनिकों की अपनी सबसे बड़ी टुकड़ी को अबेई, यूएनआईएसएफए में तैनात किए जाने की सराहना की

नई दिल्ली (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारतीय सेना द्वारा महिला शांति सैनिकों की अपनी सबसे बड़ी टुकड़ी को अबेई, यूएनआईएसएफए में तैनात किए जाने पर गर्व व्यक्त किया है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में भारत की सक्रिय भागीदारी की परंपरा रही है। एडीजी पीआई - भारतीय सेना के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “यह देखकर गर्व हुआ। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में भारत की सक्रिय भागीदारी की परंपरा रही है। हमारी नारी शक्ति की भागीदारी और भी सुखद है।”...