Sunday, September 15

Tag: PM meets Air Marshal (Retd) PV Iyer

प्रधानमंत्री ने एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) पीवी अय्यर से मुलाकात की
खास खबर, देश-विदेश

प्रधानमंत्री ने एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) पीवी अय्यर से मुलाकात की

नई दिल्ली (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) पी. वी. अय्यर के साथ मुलाकात पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने एयर मार्शल अय्यर से उनकी किताब की एक प्रति भी प्राप्त की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “आज एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) पी.वी.अय्यर से मिलकर प्रसन्नता हुई। जीवन के प्रति उत्साह और फिट एवं स्वस्थ रहने के प्रति उनका जुनून उल्लेखनीय है। उनकी किताब की एक प्रति पाकर अच्छा लगा।”...