Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: presented an example of humanity on the initiative of Pranaam

सेवानिवृत बीएसपी कर्मी ने सपत्निक किया देहदान, प्रनाम की पहल पर पेश की मानवता की मिसाल
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

सेवानिवृत बीएसपी कर्मी ने सपत्निक किया देहदान, प्रनाम की पहल पर पेश की मानवता की मिसाल

दुर्ग - पंचशील नगर,बोरसी निवासी सेवानिवृत बीएसपी कर्मी पी दिवाकरन और उनकी पत्नी सी मनोनमेनी ने एकसाथ देहदान कर मानवता की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है। देहदान हेतु प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी ने उनके घर जाकर की गई काउंसलिंग के पश्चात् राजीवलोचन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, चंदखुरी के नाम से मरणोपरांत मृत शरीर अध्ययन हेतु देने की वसीयत जारी की गई!  इस पुनीत कार्य हेतु बीएसपी में अधिकारी उनके आईडी प्रदीप ने उनकी वसीयतों में साक्षी रिश्तेदार के रूप में हस्ताक्षर कर अपना भावनात्मक सहयोग प्रदान किया ! देहदान की इस नेक पहल के दौरान उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत बैनर्जी और हरेन्द्र शर्मा की भी विशेष सहभागिता रही ! संस्था प्रनाम के द्वारा अप्रैल 2008 से देहदान व नेत्रदान हेतु लगातार अभिनव पहल की जा रही है ! प्रनाम का कार्यालय भिलाई में 6बी/सड़क-19/सेक्टर-5  में स्थित है जिसका मोबाइल नंबर. 94792735...