रिजवी परिवार की संपत्ति, लीज होल्डर एवं सरकार के साथ किया गया अपराधिक कृत्य का पर्दाफाश हो – रिजवी
बैनामा फर्जी, कोई न खरीदे यह
- रिजवी
रायपुर। 10/11/2020। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने क्रेताओं को आगाह करते हुए कहा है कि मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, जी.ई. रोड, बांसटाल में स्थित पुराना इण्डियन काफी हाऊस वाला भूखंड नजूल भूमि ब्लाक नं. 98 प्लाट नं. 1/2 रकबा 8925 वर्ग फुट क्रेता दंतेश्वरी ट्रांसपोर्ट कंपनी, रायपुर एवं प्लाट नं. 1/3 रकबा 18750 वर्ग फुट क्रेता रायपुर ट्रांसपोर्ट कंपनी, रायपुर को पूर्व में लीज होल्डर मरहूम आले रसूल सैयद वकील अहमद रिजवी से बीमारी की हालत में धोखा देकर तथा सम्बन्धित राजस्व के तत्कालीन अधिकारियों से मिलीभगत कर खरीदा गया था। उक्त सेल डीड फर्जी एवं कूटरचित है तथा उस बैनामे पर लीज होल्डर स्व. रिजवी के जाली हस्ताक्षर खरीददारों ने किसी और...