Thursday, March 28

Tag: Prosthetic aids and assistive devices provided to Divyangjan

दिव्यांगजनों को मिले कृत्रिम यंत्र और सहायक उपकरण
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

दिव्यांगजनों को मिले कृत्रिम यंत्र और सहायक उपकरण

 जगदलपुर, 18 नवम्बर 2022/ समाज कल्याण विभाग द्वारा आड़ावाल में संचालित दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 387 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने  कहा कि दिव्यांगजनों में एक अद्भुत शक्ति होती है, जिससे वे ऐसे कार्य कर पाते हैं, जो दूसरों के लिए असंभव है। उन्होंने प्रख्यात वैज्ञानिक स्टीफन हाॅकिंस का उदाहरण देते हुए कहा कि तंत्रिका तंत्र संबंधी रोग से ग्रसित श्री हाॅकिंस केे भौतिक और सौरमंडल के ज्ञान से विश्व चकित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं, जिनमें रोजगार से लेकर विवाह तक के लिए सहायता प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंद्रावती बेसिन विकास प...