Tuesday, October 8

Tag: providing basic facilities like roads

विक्रम मंडावी जिले के पहले विधायक हैं जो सुदूर क्षेत्र मातला और वेंगला गांव पहुंचे, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे बुनियादि सुविधाओं की लगी बौछार
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बीजापुर, रायपुर

विक्रम मंडावी जिले के पहले विधायक हैं जो सुदूर क्षेत्र मातला और वेंगला गांव पहुंचे, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे बुनियादि सुविधाओं की लगी बौछार

अति संवेदनशील दूरस्थ क्षेत्रों में शासन और प्रशासन की दखल पहली बार विधायक को अपने बीच पाकर वेंगला, मातला जैसे संवेदनशील गांवों के ग्रामीणों में खुशी की लहर सुख-दुख बांटने और मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक ने लगाई जन चौपाल बीजापुर 28 दिसम्बर 2022- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान भैरमगढ़ ब्लॉक के अति संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा मोटर साईकिल से किया। सबसे पहले मिनगाचल पहूंचे उसके बाद गदामली, जैवारम, हितुलवाड़ा, वेंगला, वेंगला से मातला होते हुए बरदेला  एवं आश्रित गांव छोटे गोंगला पहुंचे। सबसे खास बात ग्रामीणों ने बताई कि अभी तक मातला और वेंगला में किसी भी विधायक ने कदम नहीं रखा जिले के पहले विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी हैं जो हमारे बीच पहुंचकर हमारे सुख-दुख का संज्ञान लिया। विधायक श्री विक्रम ...